logo

बिहार में जज से कथित दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, कार्रवाई की मांग

2078news.jpg
द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली:
बिहार के औरंगाबाद में पिछले महीने एक जिला न्यायाधीश के साथ कथित दुर्व्यवहार करनेवाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही के लिये उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है। इस याचिका में पुलिस महानिदेशक और औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कथित निष्क्रियता के लिये कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है।

न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा का सवाल उठाया
याचिका में इस मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और अधीनस्थ न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सभी राज्य सरकारों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। यह याचिका अधिवक्ता विशाल तिवारी ने दायर की है। याचिका के अनुसार बिहार के औरंगाबाद में जिला न्यायाधीश को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और दूसरे पुलिसकर्मियों ने पिछले महीने एक शाम को जब वह टहल रहे थे, उस समय कथित गालियां दीं, धमकी दी और उनका पीछा किया।

अभी तक कार्रवाई नहीं हुई
याचिका में दावा किया गया है कि बिहार न्यायिक सेवा एसोसिएशन ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर ऐसा करनेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था, लेकिन इस घटना के सिलसिले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।  याचिका में यह भी दावा किया गया है कि पुलिस सब इंस्पेक्टर संबंधित न्यायिक अधिकारी के प्रति नाराजगी रखता है, क्योंकि उन्होंने कुछ महीने पहले ही ड्यूटी में लापरवाही के लिये उसके तथा कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

'कोर्ट की गरिमा पर चोट'
दायर याचिका में कहा गया है कि  पुलिस द्वारा न्यायाधीशों और मजिस्ट्रेट पर हमला न सिर्फ न्यायपालिका की गरिमा कम करता है, बल्कि जनता के दिमाग में भी यह धारणा बैठती है कि पुलिस ज्यादतियों से न्यायिक अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं तो जनता सुरक्षा के बारे में क्या अपेक्षा करेगी।