logo

ठंड की वजह से महंगा हुआ पेट्रोल! पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बेतुका बयान

5689news.jpg
द फॉलोअप टीम, वाराणसी: 
नाले की गैस से चाय बनाई जा सकती है। दुश्मन पर हवाई हमला करना हो तो फाइटर प्लेन बादलों के ऊपर से उड़ाओ ताकि दुश्मन का रडार पकड़ ना सके। ए स्क्वायर प्लस 2 एबी प्लस बी स्क्वायर करने से एक्सट्रा 2 एबी मिलता है। तक्षशिला विश्वविद्यालय बिहार में था। 

सिकंदर ने बिहार आकर हार मान ली थी, और अब सर्दियों की वजह से पेट्रोल के दाम बढ़ने लगे हैं। ऐसा हमने नहीं कहा। उपरोक्त सभी बेतुके बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र की एनडीए सरकार के मंत्रियों के हैं।

पेट्रोल पर धर्मेंद्र प्रधान का बेतुका बयान
ताजा मामला पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जुड़ा है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए ठंड का मौसम जिम्मेदार है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वाराणसी में थे। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पत्रकारों ने धर्मेंद्र प्रधान से पेट्रोल की कीमतों पर सवाल पूछा। 
जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दी के मौसम में पेट्रोल की डिमांड बढ़ गयी है। जैसे-जैसे सर्दी कम होगी, पेट्रोल की कीमत भी कम हो जायेगी। मंहगाई पर पूछे गये सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कुछ नहीं कहा। 

पहले भी बेतुका बयान दे चुके हैं कई मंत्री
ऐसा पहली बार नहीं है जब केंद्र सरकार के मंत्रियों ने ऐसा बेतुका और अजीबो गरीब बयान दिया है। इससे पहले प्याज की बढ़ी कीमतों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो प्याज नहीं खातीं। कुछ दिन पहले रेलवे की तरफ से पैसेंजर ट्रेन के किराये में बढ़ोतरी की गयी है। सरकार ने इसके पीछे ये तर्क दिया गया कि बेमतलब यात्रा रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।