logo

सुभाष मुंडा के हत्यारे की तस्वीर हुई CCTV में कैद, ग्रामीण एसपी बोले- जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी 

SP2023-07-27_at_6_41_13_PM.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची 

कम्युनिष्ट पार्टी के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष मुंडा की अपराधियों ने बुधवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में उस वक्त घटना घटी जब सुभाष अपने कार्यालय में भाई के साथ बैठे थे. तभी हथियार से लैस दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली सुभाष मुंडा पर बरसा दी. अपराधियों ने सुभाष मुंडा को कुल 7 गोली मारी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों और उनके समर्थकों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा था. देर रात तक लोग दलादली चौक पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन करते रहे और 12 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे. कई सामाजिक संगठन के लोगों ने मिलकर रांची बंद का आह्वान भी किया। रांची के कई इलाकों में बंद का असर भी देखने को मिला। 

ग्रामीण एसपी का दावा जल्द पकड़े जायंगे अपराधी 

गुरुवार सुबह से ही रांची के कई इलाकों में विभिन्न आदिवासी संगठन से जुड़े लोग विरोध-प्रदर्शन करने लगे. कई जगह सड़क जाम किया गया. दोपहर बाद सब कुछ सामान्य हो पाया। मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस को बहुत मजबूत क्लू हाथ लगा है. इसलिए बहुत जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे। नौशाद आलम ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. उसी के आधार पर अपराधियों की पहचान भी गई है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और मामले का उद्भेदन हो जायेगा।