logo

पीएम मोदी की मां ने गांधीनगर नगर निगम चुनाव में डाला वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग

13451news.jpg

द फॉलोअप टीम, गांधीनगर: 

गुजरात में गांधीनगर नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। प्रस्तावित तिथि के मुताबिक 3 अक्टूबर को मतदान होना था। यहीं गांधीनगर के रायसन गांव स्थित एक पोलिंग बूथ पर दिलचस्प नजारा दिखा। गांधीनगर के रायसन गांव स्थित एक पोलिंग बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी मतदान करने पहुंची। उन्होंने वोटिंग भी की। 

11 वार्डों में 44 पार्षदों का चुनाव होना है
गौरतलब है कि गांधीनगर नगर निगम में 11 वार्डों में 162 उम्मीदवारों में से 44 पार्षदों का चुनाव कराने के लिए 2 लख 30 हजार पंजीकृत मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटों की गिनती 5 अक्टूबर को होगी। यदि जरूरत पड़ी तो विशेष सीटों पर 4 अक्टूबर को भी मतदान हो सकता है। भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये पहला चुनाव होगा। 

अप्रैल में ही कराया जाना था चुनाव
गौरतलब है कि चुनाव अप्रैल में होने वाला था लेकिन कोविड महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया था। गौरतलब है कि यहां सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। कांग्रेस ने 44 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी ने 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। 

इसे भी पढ़िये: 

क्रूज पर चल रही थी रेव पार्टी, शाहरुख के बेटे आर्यन खान हिरासत में, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

भवानीपुर उपचुनाव: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल से आगे, वोटों की गिनती जारी


Trending Now