logo

अपना स्वार्थ-परिवार का स्वार्थ वाले विकास मॉडल पर काम करता है विपक्ष: प्रधानमंत्री मोदी

16513news.jpg

द फॉलोअप टीम, शिमला: 

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धौला सिद्ध जलविद्युत और रेणुकाजी बांध परियोजना का उद्घाटन किया। पीएम ने यहां कुल 11 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया और विपक्ष पर निशाना साधा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। 

हिमाचल में बीजेपी शासन के 4 साल पूरे
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 4 साल पूरे हो गये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी और ये भी सुनिश्चित किया कि राज्य में विकास कार्य ना रूके। पीएम ने कहा पर्यावरण को लेकर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि प्लास्टिक से पहाड़ों को होने वाले नुकसान को लेकर हमारी सरकार सतर्क है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देश व्यापी अभियान चलाने के साथ हमारी सरकार प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर भी काम कर रही है। पीएम ने कहा कि हमारे प्रयासों का नतीजा जल्द ही दिखेगा। 

हिमाचल प्रदेश देश का अहम फार्मा हब है! 
प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश देश के सबसे महत्वपूर्ण फार्मा हब में से एक है। कहा कि कोविड महामारी के दौरान राज्य ने ना केवल अन्य राज्यों बल्कि कई देशों की भी सहायता की। पीएम ने कहा कि ये हमारी सरकार की प्रतिबद्धता दिखाई। 

हिमाचल प्रदेश में 2 तरह का विकास मॉडल है
मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि राज्य में 2 विकास मॉडल हैं। पहला सबका साथ और सबका विकास का मॉडल है वहीं दूसरा खुद का स्वार्थ-परिवार का स्वार्थ मॉडल है। पीएम ने कहा कि हमाचल प्रदेश सरकार पहले मॉडल पर काम कर रही है। राज्य में कई विकास परियोजनाओं को लागू किया है। पीएम ने कहा कि आगे भी ये जारी रहेगा।