द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
रामगढ़ जिला स्थित बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के चचेरे भाई और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी के भतीजे पंकज साव को बासल पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात रामगढ़ पुलिस अधिकारियों ने पंकज साव को कार सहित बासल थाने में घंटों पूछताछ किया।
पंकज साव को संदिग्ध वाहन के कारण पतरातू से हिरासत में लिया गया था। इसके बाद बासल थाने में एसडीपीओ पतरातू, एसपी रामगढ़, थाना प्रभारी बासल ने घंटों पूछताछ की। देर रात हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद देर रात पंकज को पुलिस ने पीआर बांड पर गाड़ी सहित छोड़ दिया।
सबूत न होने के कारण छोड़ दिया गया
मामले में एसडीपीओ पतरातू वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पतरातू क्षेत्र में संदिग्ध कार को पुलिस एक सप्ताह से तलाश रही थी। अचानक मंगलवार रात वो कार दिखी। पुलिस ने कार चला रहे लोगों को कार सहित हिरासत में लिया। पुलिस स्टेशन ले जाकर उन लोगों से पूछताछ की गयी। हालांकि, हिरासत में लिये गये लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत ना होने की वजह से सबको पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।