द फॉलोअप टीम, बोकारोः
जिले के चास थाना पुलिस (Chas Police Station) ने बाईपास रोड साईं गली स्थित सस्ता लॉज( Sasta Lodge) में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पुरुष, एक महिला और दो युवतियों को हिरासत में लिया है। चास पुलिस को इस लॉज में गलत काम होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर चास महिला थाना के साथ सस्ता लॉज में छापेमारी की।
कमरे में मिली तीन महिला और एक पुरुष
छापेमारी का नेतृत्व करने वाले चास थाना के सब इंस्पेक्टर कुमार उदय (Sub Inspector Kumar Uday) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस लॉज में अनैतिक काम कराया जा रहा है। इलॉज में कमरे में मिले महिला पुरुष के कारण सभी को पूछताछ के लिए चास थाने ले जाया गया है। छापेमारी में पकड़ाए एक पुरुष एक महिला और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को पूछताछ करने के लिए थाना ले जाया जा रहा है।