logo

जब सदन में प्रदीप यादव बोले, बजट तैयार करते समय सरकार को अपनी औकात का ध्यान रखना चाहिए...

6585news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में एक सवाल का सरकार की ओर से मिले जवाब से असंतुष्ट प्रदीप यादव ने कहा कि बजट तैयार करते समय सरकार को अपनी औकात का ध्यान रखना चाहिए। प्रदीप यादव ने सवाल किया था कि कई जिलों में सरकारी नर्सिंग स्कूल संचालित नहीं है। क्या उन जिलों में सरकारी नर्सिंग स्कूल खोला जाएगा? 
इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार बहुत जल्द नर्सिंग स्कूल खोलेगी। कोई समय सीमा नहीं दिए जाने से प्रदीप यादव ने नाराजगी जताई। स्वास्थ्य मंत्री ने सिर्फ गोड्डा जिले में अक्टूबर तक नर्सिंग स्कूल खोलने की बात कही।

पीपीपी मोड पर इन जिलों में हो रहा काम
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रांची, गुमला, सरायकेला, खरसावां और चाईबासा में नर्सिंग स्कूल का काम चल रहा है. प्रदीप यादव ने अपने सवाल में जिन जिलों का जिक्र किया, उसके अनुसार गोड्डा, गढ़वा, लोहरदगा, चतरा, कोडरमा, बोकारो, खूंटी एवं रामगढ़ में सरकारी नर्सिंग स्कूल नहीं है।