द फाॅलोअप टीम, धनबाद
जिले के शहरी क्षेत्रों में एक बार फिर से अटल क्लिनिक में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर निगम और स्वास्थ विभाग ने मिलकर शहरी क्षेत्र में 12 अटल क्लिनिक का उद्घाटन किया था। लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था और इस काम में लगे सभी डॉक्टरों को सदर अस्पताल में कोविड सेवा में लगा दिया गया था।
फिर से प्रारंभ होगा अटल क्लिनिक
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण कम हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित हो चुकी सेवाओं को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इससे शहरी इलाकों के गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले (स्लम) गरीब मरीज को अटल क्लिनिक से राहत मिलेगी। यह क्लिनिक सुबह और शाम दो समय में ओपीडी चलेगा।