logo

देव दीपावली के दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने आ रहे प्रधानमंत्री मोदी

2943news.jpg
द फॉलोअप टीम, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। बतौर PM उनका यह 23वां दौरा है, जबकि दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार आ रहे हैं। वहीं, पहली बार वे गंगा मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यों को जायजा लेते हुए वे बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे। यहां प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण करने के साथ ही उनकी जनसभा होगी। यहां पर वे दर्शन-पूजन कर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

देव दीपावली पर काशी मे क्या है खास
देव दीपावली दिन काशी के सभी 84 घाट दीपकों से रोशन होते हैं। हर साल लाखों लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए पहुंचते हैं लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर दी गई है। हर एक शख्स के लिए मास्क अनिवार्य है। पिछले साल यहां 10 लाख दीये जलाए गए थे। लेकिन इस बार दीपों की संख्या में 5 लाख की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। 20-25 घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।