logo

कोरोना की एहतियात पर हेमंत सोरेन समेत प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ की वर्चुअल बैठक

6510news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। संक्रमण फिर से तेजी से फैलता नजर आ रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। राज्यों के सीएम ने अपने सुझाव रखे। कोरोना संक्रमण के रोकथाम की रणनीति पर चर्चा हुई। पीएम ने देशवासियों से अपील की कि महामारी की रोकथाम में मिली सफलता को नाकामी में न बदलें। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना अभी भी जरूरी है। 

सीएम हेमंत सोरेन ने रखे सुझाव 
बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह भी शामिल हुए। सीएम सोरेन ने राज्य में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे उपायों की भी जानकारी दी। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह वर्चुअल मीटिंग प्रधानमंत्री के साथ आयोजित की गयी थी।