logo

त्योहारों के मद्देनजर 41 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाने का प्रस्ताव, झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलनेवाली 20 ट्रेनें भी हैं शामिल

1616news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 41 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा है। कुल 41 ट्रेनों की सूची में झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलनेवाली कुल 20 ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे बोर्ड और राज्य सरकार को लेना है फैसला
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक मनोज कुमार ने एक अक्तूबर, 2020 को रेलवे बोर्ड को चिट्ठी भेज दी है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने कोई फैसला नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को चलाने से पहले रेलवे राज्य सरकार के अधिकारियों के संग बैठक करेगी। राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा। 

तीन फेजों में बांटी गयी है ट्रेनों की सूची 
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से रेलवे बोर्ड को भेजी गयी ट्रेनों की सूची को तीन फेजों में बांटा गया है। फेज-1 में 14 ट्रेनें, फेज-2 में 16 और फेज-3 में 11 ट्रेनें शामिल हैं। तीनों फेज मिलाकर कुल 41 ट्रेनों की सूची बोर्ड को भेजी है। फेज-1 में झारखंड के लिए नौ, फेज-2 में सात व फेज-3 में कुल चार ट्रेनें शामिल हैं।

अभी कुल पांच स्पेशल ट्रेनों का हो रहा है परिचालन
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुल पांच स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इनमें हावड़ा से तीन, शालीमार व राउरकेला से एक-एक ट्रेन शामिल हैं। यात्रियों को उम्मीद है कि पूजा के पहले रेलवे बोर्ड कम से कम फेज-1 में शामिल ट्रेनों को चलाने के लिए मंजूरी देगा।

फेज-1 में ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक 
ट्रेन के चलने का दिन
18111/18112 टाटा-यशवंतपुर गुरुवार
18103/18104 टाटा-अमृतसर सोम, बुध
18631/18632 रांची-अजमेर गुरुवार
18047/18048 हावड़ा-वास्को-डी-गामा सोम, मंगल, गुरु, शनि
18637/18638 हटिया-बेंगलुरु कैंट शनि
12835/12836 हटिया-यशवंतपुर मंगल व रवि
12841/18242 हावड़ा-मद्रास प्रतिदिन
18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल  बुध
12889/12890 टाटा-यशवंतपुर शुक्र
22851/22852 सांतरागाछी-मेंगलुरु कैंट गुरु
12863/12864 हावड़ा-यशवंतपुर प्रतिदिन
12839/12840 हावड़ा-मद्रास प्रतिदिन
22846/22845 हटिया-पुणे सोम, शुक्र
12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मि शुक्र, शनि
फेज -2 में चलने वाली ट्रेनों की सूची
12870/12869 हावड़ा-मुंबई सीएसटी शुक्र
22830/22829 शालीमार-भुज शनि
22825/22826 शालीमार-मद्रास मंगल
22894/22893 हावड़ा-साईंनगर शिरडी गुरु
18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट प्रतिदिन
22837/22838 हटिया-एर्नाकुलम सोम
18622/18621 हटिया-पटना प्रतिदिन
12817/12818 हटिया-आनंद विहार बुध, शुक्र व रवि
18183/18184 टाटा-दानापुर प्रतिदिन
12877/12878 रांची-नयी दिल्ली सोम, मंगल व शुक्र
12825/12826 रांची-नयी दिल्ली सोम व गुरु
12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ प्रतिदिन
18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर प्रतिदिन
12857/12858 हावड़ा-दीघा प्रतिदिन
22857/22858 सांतरागाछी-आनंद विहार सोम
18117/18118 राउरकेला-जीएमपीआर शनि को छोड़
फेज-3 में चलने वाली ट्रेनों की सूची
18611/18612 रांची-मड़ुआडीह सोम, मंगल, शुक्र व शनि
18603/18604 रांची-भागलपुर मंगल, गुरु व शनि
18605/18606 रांची-जयनगर मंगल, गुरु व शनि
22863/22864 हावड़ा-यशवंतपुर सोम
18009/18010 सांतरागाछी-अजमेर शुक्र
22853/22854 शालीमार-विशाखापट्टनम मंगल
22807/22808 सांतरागाछी-मद्रास मंगल व शुक्र
12814/12813 टाटा-हावड़ा प्रतिदिन
18616/18615 हटिया-हावड़ा प्रतिदिन
12837/12838 हावड़ा-पुरी प्रतिदिन
18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर प्रतिदिन