logo

ओरमांझी हत्याकांड मामले में रघुवर दास ने की सीबीआई जांच की मांग

3917news.jpg
ओरमांझी में युवती की सिरकटी लाश मिलने के 7 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। ना तो अब तक पुलिस उस युवती का सिर ढूंढ पाई है और ना ही यह पता लग पाई है कि वो युवती कौन थी। आखिर उसकी हत्या क्यों की गई। झारखंड में इसे लेकर सियासत गर्म है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी राज्य में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ राजभवन में धरना दे रही है। इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने उक्त मामले में सीबीआई जांच की मांग कर दी है। 


पुलिस मामले सुलझाने में नाकाम
रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में पुलिस व्यवस्था इस पहलू को सुलझाने में नाकाम है। हर दिन इनाम की राशि को बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। इसलिए उक्त मामले की जिम्मेवारी सीबीआई को दी जाए ताकि जल्द हत्यारों का पता लग सके।