logo

रघुवर दास ने मंदिर में मार्बल लगवाने के लिए दिये थे 5 लाख, खर्च हुआ 4 तो फिर कहां गये बाकी के एक लाख

16306news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका
दुमका विधानसभा का उपचुनाव के  दौरान रघुवर दास से धर्मस्थान मां काली मंदिर पूजा करने गए थे। इस दौरान मंदिर के फर्श की खस्ता हाल देखते हुए जीर्णोद्धार की मांग की गयी थी ।  जिसपर रघुवर दास ने मंदिर कमेटी से फर्श पर मार्बल लगाने का खर्च का ब्यौरा मांगा था। मार्बल का खर्च ब्यौरा 4.65 लाख बताया गया। जिस पर पूर्व सीएम ने तत्कालीन जिला अध्यक्ष निवास मंडल को 5 लाख रुपए धर्मस्थान कमेटी को देने की बात कही थी और फर्श पर मार्बल लग भी गया। पूर्व सीएम रघुवर दास ने लोकार्पण भी किया। लोकार्पण के समय खर्च ब्यौरा की बात सामने आई तो कमेटी ने निवास मंडल के द्वारा 4 लाख रुपये ही देने की बात कही। 


एक लाख घोटाले का आरोप 
अब निवास मंडल पर आरोप लग रहा है कि जब 4 लाख ही खर्च की बात सामने आ रही है तो इससे साफ जाहिर है कि बाकि के एक लाख का निवास मंडल ने घोटाला कर दिया । सूत्र बताते है कि पैसे के लेनदेन के बारे में पूर्व सीएम रघुवर दास के समक्ष मंदिर कमेटी ने स्पष्ट किया तो रघुवर दास ने बंद कमरे में निवास मंडल को जोरदार फटकार लगायी। बाद में पार्टी की बदनामी के कारण मामले को लेकर रघुवर दास द्वारा 4 लाख रुपये ही देने की बात परोसा जाने लगा। लेकिन मंदिर कमेटी में दान की राशि एक लाख की रकम में हेरा-फेरी को लेकर अभी भी बातें की जा रही है। हालांकि निवास मंडल पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आये। उन्होने कहा कि माता सब देख रही है, वही करेगी इंसाफ ।