logo

कोरोना के मद्देनजर राहुल गांधी ने रद्द की चुनावी रैलियां, नहीं करेंगे बंगाल में एक भी सभा

7506news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 

राहुल गांधी अब बंगाल में कोई चुनावी सभा या रैली नहीं करेंगे। उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। ऐसे उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और भयावहता देखते हुए किया है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी
यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है  "कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं बंगाल में होने वाली अपनी सभी पब्लिक रैलियों को रद्द करता हूं। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों को सलाह देता हूं कि वे इस पर गंभीरता से सोंचे कि वर्तमान परिपेक्ष्य में इन रैलियों का क्या परिणाम देखने को मिलेगा। 


कोरोना को लेकर पहले भी करते रहे ट्वीट 
राहुल गांधी ने कोरोना को रैलियों से जोड़कर पहले भी ट्वीट किया है। उन्होंने कुछ घंटे पहले ट्वीट कर कहा है "बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।" राहुल कोरोना को लेकर पहले से संवेदनशील नजर आ रहे थे। 

दूसरी तरफ जनता की तरफ से लगातार इस बात का विरोध किया जा रहा है कि जब सभी चीजें बंद हो रही हैं, तो चुनावी रैलियों पर रोक क्यों नहीं लग रहा है। राहुल गांधी के इस निर्णय की काफी लोग सराहना कर रहे हैं।