द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने आरोप लगाया है कि केंद्र राज्य सरकार का बकाया भुगतान नहीं कर रहा है,जिससे राज्य का वित्तीय संकट पैदा हो गया है। उरांव ने कहा, "झारखंड सरकार की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है। सरकार कई योजनाओं के लिए राजस्व उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है। अगर केंद्र ने हमारे बकाया भुगतान में सहयोग किया होता, तो वित्तीय संकट नहीं होता यहां।"
खाली खजाना के साथ हमें मिली सत्ता
वित्त मंत्री बोले, 'जब हमारी सरकार बनी थी तब खजाना खाली था। यह कोई राजनीतिक बयान नहीं बल्कि हकीकत है। समय बीतने के साथ, हमने स्रोतों को बढ़ाकर अपने राजस्व संग्रह में वृद्धि की है। वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है।"
कोयला मंत्रालय के पास हमारी 53 हजार एकड़ जमीन
डॉ. उरांव ने कहा कि कोयला मंत्रालय ने झारखंड सरकार से करीब 53 हजार एकड़ जमीन ली है। मंत्री ने कहा, "दुर्भाग्य से, हमें जमीन का कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है। जबकि अन्य राज्यों को उनका बकाया समय पर मिल रहा है। अगर हमें यह मिल जाता है, तो हम आगे कई योजनाएं बना सकते हैं।" केंद्र से उनके बकाया की मांग करते हुए, उरांव ने कहा, "हम केंद्र सरकार से अपना बकाया नहीं मांग रहे हैं, बल्कि उनसे मांग कर रहे हैं। अगर वे इसे भुगतान करते हैं, तो यह स्थिति नहीं बनेगी और बेहतर हो जाएगी।"