द फॉलोअप टीम, रांची:
कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए आवाज उठायी है। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ई-कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल 2020 को महज 35 दिनों के लिए खोला गया था। 10 फरवरी 2021 को पोर्टल पूरी तरह से बंद कर दिया गया। जिससे राज्य के हजारो एसटी/एससी/ओबीसी/ अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्र आवेदन से वंचित रह गए हैं।खासकर बीएड के सत्र 2020-2022 में जिन विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है, उनकी परेशानी बढ़ गई है।
पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति पर निर्भर
जिन लोगों ने सरकार के जेसीईसीई पोर्टल के माध्यम से नामांकन कराया। उनमें से अधिकतर विद्यार्थीएसटी/एससी/ओबीसी/अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। वह आगे कि पढ़ाई के लिए पूरी तरह छात्रवृत्ति पर निर्भर हैं। लेकिन इनके नामांकन से पहले ही ई-कल्याण स्कॉलरशिप का पोर्टल बंद हो गयी। अब उनके सामने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए समस्या खड़ी हो गई है।
विद्यार्थियों को मौका दें
बंधु तिर्की ने कहा कोविड-19 महामारी के वजह से आम आदमी की आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी है। ऐसे में लोग बच्चों की पढ़ाई का बोझ कैसे उठा सकते हैं। अधिकारियों के इन्हीं रवैया से राज्य सरकार की छवि धूमिल होती है उन्होंने कहा छात्रहित में कल्याण विभाग द्वारा ई- कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल को पुनः कुछ दिनों के लिए खोला जाए और आवेदन से वंचित रह गए विद्यार्थियों को मौका दें।