logo

3 करोड़ 20 लाख रुपये का ड्रग्स बरामद, ट्रेन में छिपाकर ले जा रहे थे अपराधी

13438news.jpg

द फॉलोअप टीम, बेंगलुरु: 

कर्नाटक में नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया गया है। रेलवे पुलिस फोर्स ने भारी मात्रा में नशे का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है। गौरतलब है कि नशे का जो सामाना बरामद किया है उसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 4 करोड़ 20 लाख रुपये है। कर्नाटक पुलिस के लिए नशाखोरी के खिलाफ बड़ी कामयाबी कही जा कती है। 

बेंगलुरु डिवीजन से बरामद किया जखीरा
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस फोर्स की बेंगलुरु डिवीजन ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 3 करोड़ 20 लाख रुपये की मेथम्फेटामाइन जब्त किया है। 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

इसे भी पढ़िये: 

चाल धंसने से मां-बेटी की हुई मौत, घर के लिए लाने गई थी मिट्टी

पति-पत्नी और बेटा-बहू एक साथ पहुंचे परीक्षा देने, शिक्षकों ने कहा ये है जागरूकता का संदेश

रेलवे पुलिस फोर्स की हिरासत में 2 तस्कर
मामले में पुलिस ने ना केवल 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया बल्कि एक ट्रेन में अवैध रूप से ले जा रहे 50 हजार 822 रुपये मूल्य की व्हिस्की की 480 बोतलें जब्त की है। गौरतलब है कि देश में नशे का कारोबार पंजाब और हरियाणा से आगे अब दक्षिण भारतीय राज्यों और बिहार-झारखंड तक भी फैलने लगा है। तस्कर शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम देते हैं।