logo

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के नाम पर लिए जाए जा रहे थे 200-500 रुपए, कर्मचारी पकड़ाया

4799news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम,चाईबासा: 
कोल्हान विश्वविद्यालय में बच्चों से माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 200 -500 रूपए लिए जाए रहे थे। ऐसा कोल्हान विश्वविद्यालय के उप  कुलसचिव कार्यालय में हो रहा था। कर्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी घूूस लेने का काम कर रहे थे। छात्र प्रतिनिधियों ने उस कर्मचारी को पकड़ा है। 

छात्र करते रहे हंगामा 
कॉलेज परिसर में घूूस लेने की खबर पता चलने के बाद छात्र सब आक्रोशित हो गए। छात्र सब एकजुट होकर हंगामा करने लगे। छात्रों ने आरोपी कर्मचारी अभिषेक शर्मा को सस्‍पेंड करने की मांग करने लगे और कॉलेज के उच्च अधिकारियो को बुलाने की मांग करने लगे।

मौके पर पहुंचे  कुलसचिव 
कॉलेज के कर्मचारियों से जब मामला नहीं संभला तब कॉलेज के कुलसचिव आये। कुलसचिव ने छात्रों से बातचीत की और पूूरे मामले को समझा। इसके बाद कुलसचिव ने आरोपी कर्मचारी को सस्‍पेंड कर दिया। कुलपति डॉ. गंगाधर पंडा ने कहा कि माइग्रेशन के नाम पर राशि लेने संबंधित फाइल मेरे पास आयी थी।