logo

एसडीपीओ ने मारा छापा, 30 टन अवैध कोयला जब्त

6685news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद : 
जिले के निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा के नेतृत्व में बरमुरी ओसीपी के पास पोड़ाडीह जंगल में औचक छापेमारी की गयी। इस दौरान लगभग 32 टन कोयला जब्त किया। जब्त कोयले को ईसीएल सिक्योरिटी और सीआइएसएफ के हवाले कर दिया है। बता दें कि जिला प्रशासन आये दिन इन अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चलाती है। 

क्या था मामला 
जानकारी के अनुसार प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कोयला तस्कर अपने कार्य को अंजाम देने के लिए पोराडीह जंगल में कोयला इकट्ठा किए हुए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार किसी हालत में नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि तस्कर सुधर जाएं नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें। आगे भी इसी तरह छापेमारी होती रहेगी। इस छापेमारी में निरसा एसडीपीओ के साथ मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा, ईसीएल सिक्योरिटी टीम और सीआइएसएफ के जवान उपस्थित थे।