द फॉलोअप टीम, डेस्क:
असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। असम की 39 सीटों पर मतदान जारी है वहीं पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर वोटिंग जारी है। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों में से पॉपुलर नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है। इस सीट से टीएमसी से बीजेपी में आये शुवेंदू अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं।
जानें किस राज्य में कितनी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग में हिंसा की कुछ खबरें आई है। सुबह सवा ग्यारह बजे तक असम में 21.71 फीसदी मतदान हो चुका था वहीं पश्चिम बंगाल में 29.27 फीसदी मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में साल 2016 के विधानसभा चुनाव में कुल 89 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार भी यही उम्मीद जाहिर की जा रही है।
तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को
बता दें कि असम की 126 विधानसभा सीटों के लिये तीन चरणों में वोटिंग होनी है। 27 मार्च को यहां पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। दूसरे चरण का मतदान जारी है। असम में तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। इसी दिन तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में भी मतदान होगा। पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग होनी है। 27 मार्च को यहां भी पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। पश्चिम बंगाल चुनाव में वोटिंग के दौरान कुछ स्थानों से हिंसा की खबरें भी सामने आई है।