द फॉलोअप टीम, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिला स्थित द्रगाड़ इलाके में 2 आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल के जवान फिलहाल तलाशी अभियान चला रहे हैं। संहेद है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी। इससे पहले ये जानकारी मिली थी कि इलाके में 2 आतंकी छिपे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान छापेमारी के लिए गए थे जहां मुठभेड़ शुरू हो गई।
जम्मू-कश्मीर में हालात असामान्य है
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में हालात असामान्य हैं। बीते 10-11 दिनों में इलाके में कई सिविलियन की जान गई है। आतंकी गैर-मुस्लिमों और प्रवासी श्रमिकों को लगातार निशाना बना रहे हैं। अभी तक तकरीबन 11 आम लोगों की जान जा चुकी है। सेना के 9 जवान शहीद हो चुके हैं। पांच से छह आतंकवादियों का भी सफाया किया गया है। गौरतलब है कि घाटी में जारी हिंसा और तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी जम्मू-कश्मीर का 2 दिवसीय दौरा किया। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने भी रविवार को भीमबेर गली का दौरा किया।
बीते 1 सप्ताह से आतंकियों की ट्रैकिंग जारी
मिली जानकारी के मुताबिक घाटी में बीते 1 सप्ताह से आतंकियों के एक समूह को ट्रैक करने की कोशिश जारी है। अब तक 9 सैनिक शहीद हो चुके हैं। सोमवार को भी सेना और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। इससे पहले 11 अक्टूबर को पुंछ जिले की देहरा गली में भी मुठभेड़ हुई थी। उसमें पांच जवान शहीद हो गये थे। गौरतलब है कि पुंछ जिले मे लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि देश विरोधी गतिविधियों को रोका जा सके।