logo

बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ सेंसेक्स 145.72 अंक नीचे, निफ्टी 12,959.70 पर कर रहा कारोबार

2855news.jpg
द फॉलोअप टीम, मुंबई
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे आज घोषित होने की आशंका हैं। जिस कारण बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह BSE सेंसेक्स 65.29 अंक ऊपर 44,325.03 पर और निफ्टी 25.05 अंक ऊपर 13,012.05 पर खुला।बाद मे BSE सेंसेक्स 145.72 अंक नीचे 44,114.02 पर और निफ्टी 27.30 अंक नीचे 12,959.70 पर कारोबार कर रहा है। इसी के साथ BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 174 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा।

स्टॉक्स अपडेट
बाजार में आईटी और ऑटो शेयरों में शानदार तेजी है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स का शेयर 4% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बजाज ऑटो के शेयर में 3% की तेजी है। ब्रिटानिया और सन फार्मा के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। वहीं, HDFC लाइफ और पावर ग्रिड शेयर के शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट है। एचडीएफसी, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयरों में भी 1-1  फीसदी की गिरावट है।