logo

दिशोम गुरु बोले, कानून से किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथों में नीलाम हो जाएगी

3473news.jpg

द फॉलोअप टीम बरवाअड्डा
दिशोम गुरु के सम्मानित नाम से मशहूर झामुमो सुप्रीमो,पूर्व सीएम झारखंड और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने अब नए कृषि कानूनों पर अपनी बेबाक राय रखी है। बोले कि किसान आज दिल्ली में इसलिए सड़क पर हैं कि उन्हें डर है कि कहीं कानून लागू हो गया तो वो सच में न सड़क पर आ जाएं। इन कानूनों के सुचारू संचालन के बाद किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथों में नीलाम हो जाएगी। इसके बाद किसानों को सड़क पर आने से कोई रोक नहीं सकता। उनको अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी, जो बाद में उनके हाथ से छीन जाएगी।
 
किसानों के हित में नहीं कृषि कानून : शिबू सोरेन
दिशोम गुरु ने एक दिन पहले बरवाअड्डा में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नया कृषि कानून किसानों के हित में कतई नहीं है। किसान के नाम पर इसे कारपोरेट के कल्यािण के लिए बनाया गया है। किसान को सबसे बड़ा डर न्‍यूनतम समर्थन मूल्य के खत्म हो जाने का है।

तुरंत केंद्र सरकार को इसे वापस लेना चाहिए
शिबू सोरेन ने कहा है कि चारों ओर होता इन कानूनों के खिलाफ विरोध बताता है कि कानून से किसानों को नुकसान होगा। केंद्र की मोदी सरकार को इस कानून को तुरंत वापस लेना चाहिए। झामुमो किसानों के साथ है। हेमंत सरकार अच्छा काम कर रही है।