द फॉलोअप टीम, मुंबईः
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। दोनों के खिलाफ बांद्रा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। नितिन बराई नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि शिल्पा और राज ने स्पा और जिम की फ्रेंचाइजी बांटने के नाम पर कई बार फ्रॉड किया। नितिन ने काशिफ खान, दर्शित शाह और कुछ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। हालांकि अभी यह नहीं मालुम हुआ है कि काशिफ और दर्शित कौन हैं और शिल्पा-राज से इनका क्या कनेक्शन है।
1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप
नितिन का आरोप है कि उन्होंने पुणे के कोरेगांव में शिल्पा और राज की फर्म 'मेसर्स एसएफएल प्राइवेट कंपनी' की जिम और स्पा की फ्रेंचाइजी खोली थी। जिसमें उनसे 1 करोड़ 59 लाख 27 हजार रुपए निवेश करवाया गया और फिर उन पैसों का निजी इस्तेमाल कर लिया। जब उनसे पैसे वापस मांगे तो सभ आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया। बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही राज कुंद्रा और शिल्पा का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क कर सकती है।
काफी समय से नहीं दिखे हैं राज
गौरतलब है कि पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा लंबा फंसे थे। और अब जब से वह जेल से छूटे हैं, वे कहीं नजर नहीं आए हैं। उन्होंने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम भी डिलीट कर दिया था। 20 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से राज को जमानत मिली थी। पुलिस ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था। राज और उनके भाई ने केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई। फिर पोर्न वीडियो भारत में शूट कर वी ट्रांसफर से केनरिन कंपनी को भेजे । ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और इसका रजिस्ट्रेशन विदेश में करवाया।