द फॉलोअप टीम, रांची:
दूसरी पाली में मंहगाई पर चर्चा शुरू होते ही भाजपा के विधायकों का सदन में हंगामा शुरू हो गया। वेल में जाकर हंगामा करते-करते बीजेपी के विधायक रिपोर्टिंग टेबल और विधानसभा सचिव के टेबल पर बैठ गए। टेबल पर बैठकर हंगामा और लगातार टेबल पीट रहे विधायकों से स्पीकर सीट पर बैठने का आग्रह कर रहे थे। स्पीकर लगातार बीजेपी विधायकों से शांत रहने की अपील करते रहे।
BJP विधायकों को मर्यादा में रहने को कहा
स्पीकर रविंद्रनाथ महतो के बार-बार समझाने के बावजूद इसके भाजपा विधायक हंगामा कर रहे थे। गुस्से में खड़े होकर स्पीकर ने भाजपा विधायकों को मर्यादा में रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग के लिए बैठी महिला कर्मचारियों की कुर्सी से उठ जाइये।
मार्शल बुलाने के बाद भी हंगामा जारी
मार्शल बुलाने के बावजूद जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे के साथ भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा। बीच- बीच मे नियोजन नीति रद्द करने की मांग भी भाजपा विधायक करते रहे। इस दौरान सत्ता पक्ष के तरफ से लोबिन हेंब्रम और प्रदीप यादव मंहगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते रहे।