logo

22 जून को संकल्प दिवस मनाएगी आजसू पार्टी: सुदेश महतो

9665news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड के युवाओं ने झारखंड अलग राज्य की लड़ाई को परिणाम तक पहुँचाने के लिए समझौता विहीन संघर्ष करने का संकल्प 22जून 1986 को लिया था।  हज़ारों युवा लाठी खाये, जेल गए और कुछ साथी शहीद हो गए। अलग राज्य का गठन भी हो गया, लेकिन उनके सपनों के झारखंड का निर्माण आज भी नहीं हो पाया। आजसू पार्टी उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लेती है ये कहना है आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो का। वहीं पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व, देश और झारखंड कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने हमें ऑक्सीजन का महत्व बता दिया है। पेड़ लगातार कट रहे हैं लेकिन नए पौधे कम लग रहे हैं। कोरोना संकटकाल में खून का भी घोर अभाव देखने को मिला। झारखंड इस वक़्त भी रक्त की किल्लत के जूझ रहा है। रक्त की कमी की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आजसू पार्टी ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 22 जून को सभी प्रखण्डों में रक्तदान शिविर लगाने तथा वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया है।

आजसू पार्टी की वर्चुअल बैठक कल
12 जून को हरमू, रांची स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में आजसू पार्टी की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, अनुषंगी इकाई के अध्यक्ष और सचिव, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, विधानसभा प्रभारी और जिला प्रभारी को अपने - अपने जिला में उपस्थित रहेंने को कहा गया है। बैठक में आगामी 22 जून को मनाए जानेवाले संकल्प दिवस के साथ - साथ संगठन के विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।