द फॉलोअप टीम, मुंबईः
सुर कोकिला लता मंगेशकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया है। उनके परिजन ने बताया कि उनमें कोरोना के गंभीर लक्ष्ण नहीं है। उन्हें अस्पताल के आईसीयू में उनकी उम्र को देखते हुए एडमिट किया गया है।
निमोनिया भी हुआ है
कोरोना के कारण लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है। जिसे कोविड निमोनिया कहते हैं। शनिवार रात से ही वह अस्पताल में हैं। फिलहाल उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है। लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने सभी बात की पुष्टि की है।
फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
लता मंगेशकर के लिए सोशल मीडिया में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। अपने सात दशक लंबे करियर में लता मंगेशकर ने हजार से अधिक गीत गाए हैं। बता दें कि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।