logo

टाना भगतों पर केस सहित विभिन्न मामलों में मुख्य सचिव से हुई वार्ता, मिला आश्वासन- बंधु तिर्की

1398.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लातेहार में टाना भगतों पर केस करने सहित विभिन्न मामलों पर
झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की। बंधु ने मुख्य सचिव को बताया कि लातेहार में टाना भगतों द्वारा वहां के कचहरी परिसर में जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर कार्रवाई करते हुए लगभग 200 लोगों को नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य सचिव ने इस पर  आश्वासन दिया  है कि लातेहार के डीसी से प्रतिवेदन मंगवाने के बाद इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की जागी

चीक बड़ाईक जाति की समस्याओं पर हुई चर्चा
बंधु तिर्की ने बताया कि चीक बड़ाईक जाति की समस्याओं पर भी मुख्य सचिव से चर्चा हुई है। बंधु ने मुख्य सचिव को बताया कि झारखंड में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में रहनेवाले अनुसूचित जनजाति चीक बड़ाईक लोगों में अधिकांश के खेवट और खतियान में विभिन्न तरीके से जाति दर्ज है। इसके कारण उनके वंशजों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र मिलने में कठिनाई हो रही है। इस मामले पर मुख्य सचिव ने अपेक्षित कदम उठाने का आश्वासन दिया

2013 में शुरू हुए बेड़ो मॉडल स्कूल का नहीं हुआ निर्माण
बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की भी चर्चा मुख्य सचिव से की। जिस पर मुख्य सचिव ने सहमति जताई कि मांडर के मुड़मा दोहर में सिंचाई की समुचित व्यवस्था होने से सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होंगे। इसका फायदा हजारों किसानों को मिलेगा। बंधु ने  2013 में शुरू बेड़ो मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि संवेदक और विभागीय लापरवाही के कारण भवन का निर्माण कार्य 10 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ हैइसके अलावा मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मांडर, सोपारोम और चान्हो को सरकार के आदर्श विद्यालयों की सूची में तो शामिल कर लिया गया है परन्तु अबतक वहां न तो बिजली की आपूर्ति हुई है और न ही पहुंच पथ कर निर्माण हुआ है। भवन का स्थानांतरण भी अब तक नहीं होने से विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है।

कोयल नदी पर चेक डैम का हो निर्माण
बंधु ने कहा कि
कोयल नदी में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा चेक डैम का निर्माण कराया गया था जिसमें तकनीकी दृष्टिकोण से अनेक खामियां थी अत्यधिक वर्षा के कारण चेक डैम का गार्डवाल टूटने से नदी की धारा बदल गई। परिणामस्वरुप अनेक एकड़ भूमि नदी में समाहित हो गई। उन्होंने मुख्य सचिव से आग्रह किया कि इस नदी पर जल संसाधन विभाग के द्वारा वृहद पैमाने पर डैम का निर्माण कराया जाए। तबतक किसी वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से किसानों के खेतों में कटाव को रोका जाए। बंधु ने लापुंग प्रखंड कार्यालय परिसर में एक एकड़ भूमि पर जरेडा द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि इससे पूरे प्रखंड को बिजली में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता था। मगर यह परियोजना भी विभागीय लापरवाही के कारण अधूरी पड़ी है। इस मुख्य सचिव ने इसे 15 जुलाई तक शुरू करने का आश्वासन दिया

अधूरी पड़ परियोजनाओं की दी जानकारी
मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक परियोजनाएं आधी अधूरी पड़ी रहने की जानकारी बंधु ने दी। उन्होंने कहा कि इससे एक ओर तो उसकी लागत राशि बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को उसका पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है बूढाखुखरा ग्राम में 5 हजार मैट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने की चर्चा की। इटकी के तिलकसूती में झारखंड के एकमात्र बीज प्रसंस्करण केंद्र को उद्घाटन के 10 साल बाद भी चालू नहीं कराये जाने की बात बताई। साथ ही बेड़ो प्रखंड के करांजी डैम के विस्थापित रैयतो को मुआवजा का भुगतान जल्द करने और बेड़ो प्रखंड के खक्सी टोली स्थित टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण, संरक्षण एवं विकास योजना को अविलंब शुरू करने का आग्रह किया

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N