logo

28 घंटे में तैयार हुई 10 मंजिला बिल्डिंग...... जानिये क्या है तकनीक

9952news.jpg
द फॉलोअप टीम, डेस्क: 
बिल्डिंग के निर्माण में कभी महीने तो कभी साल लग जाते है। अगर एक दो मंजिला बिल्डिंग तो उसे भी पूरी तरह से तैयार होने में 15 से 20 दिनों का समय लग जाता है। लेकिन यह बात हैरान करती है कि मात्र 28 घंटों में 10 मंजिला बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। जी हां यह बिलकुल सच है। चीन के चांग्शा में Broad Group नाम की एक कंपनी ने सिर्फ 28 घंटे 45  मिनट में यह काम कर दिखाया है।  लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर यह इतनी जल्दी हुआ कैसे। आखिर कौन सा मानवीय या तकनीकी ज्ञान है, जिससे यह संभव हुआ। तो बता दें कि इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए कंपनी ने ‘प्री-फैब्रिकेटेड कंस्ट्रक्शन सिस्टम टेक्नॉलजी’ का इस्तेमाल किया। 



इस तकनीक से हुआ संभव 
‘प्री-फैब्रिकेटेड कंस्ट्रक्शन सिस्टम टेक्नॉलजी’ से इमारत का निर्माण छोटे सेल्फ-कंटेन्ड मॉड्यूलर यूनिट्स को असेंबल करके किया जाता है। जिसे पहले से फैक्ट्री में तैयार किया गया होता है। प्री-फैब्रिकैटिड यानी की पूर्वनिर्मित को तैयार ही इमारतों को जल्दी जोड़ने के लिए किया गया है। चीन की यह बिल्डिंग वाली वीडिओ काफी वायरल हो रही है। 



ऐसे हुआ निर्माण 
जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि बिल्डिंग मॉड्यूल को एक के ऊपर क्रेन के जरिए सेट किया जा रहा है। फिर वर्कर इन्हें आपसे में नट बोल्ट की मदद से जोड़ दे रहे हैं। द न्यू एटलस की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में इसे पूरी तरह फर्निश कर इसमें बिजली कनैक्शन भी दे दिया गया है। पूरे कंस्ट्रक्शन में तीन क्रेन की मदद ली गई लेकिन वर्कर बेहद कम थे। बताया जा रहा है कि ये इमारत भूकंप प्रतिरोधी है। इसे एक हिस्सों में दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।