logo

अभ्यर्थी की जगह मलयालम अभिनेत्री का फोटो ...और STET परीक्षा में पास भी करवा दिया गया

10105news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना:
राजद नेत्री ऋतु जायसवाल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें मलयालम अभिनेत्री की तस्वीर दिख रही है। दरअसल STET परीक्षा के रिजल्ट में एक अभियर्थी के रिजल्ट पर मलयालम अभिनेत्री की तस्वीर है। इस मामले में ऋतु जायसवाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है- ' घोटाला वह भी युवाओं के भविष्य के साथ! डूब मरना चाहिए ऐसी नीच और घटिया सोच रखने वाली घोटालेबाज अफसरराज वाली सरकार को। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने देश-विदेश से लोग आते थे। अब बिहार में नौकरी पाने की लिस्ट में आ गई हैं नामचीन मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरम।' 



तेजस्वी ने किया रीट्वीट 
ऋतु जायसवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव भी नितीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वह लिखते  हैं STET-2019 परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद नीतीश सरकार करोड़ों युवाओं का जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। तेजस्वी ने ट्वीटर में पोस्ट किया है कि 'सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरम को STET परीक्षा में पास करवा दिया गया है।' आगे वह धांंधली का आरोप लगाते हुए कहते है कि ' नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धांधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते हैं, वह भी धांधली के साथ।' 

ऋषिकेश कुमार के स्थान पर अनुपमा परमेश्वरम की तस्वीर 
दरअसल STET के जारी रिजल्ट में अभ्यर्थी ऋषिकेश कुमार के फोटो के स्थान पर अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरम का दिख रहा है। इसलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूदा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि हर परीक्षा, उसके नतीजे और बहाली में धांधली करना नीतीश सरकार की आदतों में से एक है।  तेजस्वी यादव सरकार को रोजगार के मामले में घेरते हुए यह भी कह रहे हैं कि शिक्षा मंत्री ने कहा था कि STET पास करने वालों की नौकरी पक्की है, तो अब सरकार अपने वादे से क्यों मुकर रही है। नियुक्ति के मामले में सरकार कुछ ठोस कदम क्यों नहीं उठाती है। सरकार की नीयत  नियुक्तियों के मामले में मलीन क्यों है।