logo

सीसीएल साइडिंग क्रशर में कर्मचारी की करेंट से मौत, इंजीनियर बोला, बुलाये नहीं थे

9116news.jpg
द फॉलोअप टीम, बोकारो:
सीसीएल बी एंड के क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग क्रशर के पास शनिवार को एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 34 वर्षीय विक्रम गोप के रूप में हुई है। विक्रम का शव दो कर्मचारियों ने केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचा दिया और फरार हो गए उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। यूनियन नेताओं का कहना है कि प्रबंधन ने गलत ढंग से विक्रम से काम करवाया है। इसलिए क्रशर में अचानक करंट लगने से उसकी मौत हुई है। वहीं, साइडिंग के इंजीनियर रणवीर कुमार का कहना है कि हमने उसे काम पर नहीं बुलाया था।

5 लाख रुपए मुआवजे की  उठी मांग
आक्रोशित लोगों ने विक्रम के परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही। उनलोगों का यह भी कहना है कि प्रबंधन ने अगर उनकी बसस्त नही सुनी तो वह शव के साथ जारंगडीह साइडिंग पर धरना करेंगे। प्रबंधन मामले की जांच कर रही है। विक्रम गोप अपनी बूढ़ी मां का अकेला सहारा था।