logo

सदन में जेएमएम विधायक का भाजपा पर तंज, कहा - डबल इंजन की सरकार का ड्राइवर जमशेदपुर में ही रह गया

6212news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की गैरमौजूदगी में भी झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में अचानक से वह चर्चा में आ गए। गांडेय से विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का ड्राइवर जमशेदपुर में ही रह गया। डॉ. अहमद ने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार ने ऐसा विकास किया कि डबल इंजन का बोगी जैसे तैसे बिखर गया। दरअसल पेयजल,  जल संसाधन और पर्यटन के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान विपक्ष हेमंत सोरेन सरकार की एक वर्ष के कार्यकाल का हिसाब मांग रहा था। सत्ता पक्ष की ओर से चर्चा में भाग लेते हुए डॉ. अहमद ने कहा कि बीते साल कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहा। ऐसे में हिसाब मांगना अनुचित है। 

विधायकी भी हार चुके हैं रघुवर
बता दें कि अपनी सरकार को डबल इंजन वाली सरकार बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विधायकी भी हार चुके हैं। जमशेदपुर पूर्वी से उनकी ही सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने उन्हें हराया था। बाद में रघुवर दास को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया।