logo

'सुशांत की छिछोरे' चुनी गई बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म, साजिद ने दिवंगत अभिनेता को समर्पित किया अवॉर्ड

14166news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली:

दिल्ली में 67वें राष्ट्री़य फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हुआ । इस समारोह में फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया । बता दें कि इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत ने मुख्य भुमिका निभाई थी।  फिल्म का निर्देश नितेश तिवारी ने किया था और निर्माण साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने। फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। 

पुरस्कार जीतने पर खुश है पूरी टीम
फिल्म में सुशांत के अलावा वरुण शर्मा (Varun Sharma) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी थीं। इस अवार्ड के मिलने से फिल्म की पूरी टीम खुश है। साजिद नाडियाडवाला ने इस मौके पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और यह अवॉर्ड भी उन्हें डेडिकेट किया। साजिद के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। पोस्ट में साजिद और सुशांत की फोटो शेयर की गई।  इस समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने पुरस्कार वितरण किए। अभिनेत्री कंगना रनौत, एक्टर मनोज बाजपेयी, धनुष सहित कई अभिनेताओं को अवॉर्ड दिया गया है। प्रियदर्शन के मलयालम काल के महाकाव्य मरक्कर: अरब सागर के शेर (Marakkar: Lion of the Arabian Sea) को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। 

सुशांत को समर्पित किया नेशनल अवॉर्ड
सुशांत की फोटो शेयर करते हुए साजिद के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्वीट में लिखा- “एनजीई में आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हमें छिछोरे के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।  इस खास फिल्म के लिए शुक्रिया नितेश तिवारी। हम सभी के प्यार के लिए वास्तव में आभारी हैं और इस पुरस्कार को सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित करते हैं। बता दें कि पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा इसी साल मार्च में की गई थी। भारतीय सिनेमा की दुनिया में शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सुपरस्टार रजनीकांत को दिया गया है।