logo

इस दीवाली होगी रनों की आतिशबाजी! टी-20 विश्व कप में भिड़ेंगे चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान

10905news.jpg
द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच दुनिया में मौजूद किसी भी अन्य रोमांच से कहीं ज्यादा होता है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने के शौकीन क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दोनों टीमें टी ट्वेंटी विश्व कप में आमने-सामने होगी। दोनों टीमें लगभग 2 साल बाद मैदान में आमने-सामने होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार भिड़ंत 2019 में एकदिवसीय विश्व कप में हुई थी। 



आखिरी बार वनडे विश्व कप में हुई थी भिडंत
साल 2019 में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के लीग चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को छह विकेट से हराया था। गौरतलब है कि आईसीसी ने टी ट्वेंटी विश्व कप के लिए टॉप-8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा है। इसमें ग्रुप B में भारत और पाकिस्तान को रखा गया है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इनका मुकाबला किस तारीख को होगा।
 


आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के लिए बांटा ग्रुप
गौरतलब है कि आईसीसी ने ग्रुप का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट में खिताब के लिए सुपर-12 टीमें आमने-सामने होंगी। आईसीसी की टी ट्वेंटी रैंकिंग के हिसाब से अभी सुपर-8 टीमों का एलान कर दिया गया है। बाकी की 4 टीमों का चयन क्वालीफायर्स के जरिए किया जाएगा, जिसका आयोजन 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच होगा। इसके बाद लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। 4 नवंबर को दीवाली है। क्रिकेट प्रेमियों को आस है कि इस दिन भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा और उन्हें स्टेडियम में पटाखों नहीं बल्कि चौके-छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिलेगी। 



टी-20 विश्व कप में पांच बार भिड़े हैं भारत और पाक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान पांच मर्तबा टी ट्वेंटी विश्व कप में आमने-सामने हो चुके हैं। हर बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी। 2007 में आयोजित हुए पहले टी ट्वेंटी विश्व कप में लीग चरण और फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। लीग चरण में भारत ने पाकिस्तान को बॉल-आउट के जरिए हराया था। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 से नियमित द्विपक्षीय सीरीज बंद है। हालांकि साल 2013 में एक पहल की गई थी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हराया था। टी ट्वेंटी विश्व कप उन दर्शकों के लिए तोहफा होगा जो इन्हें मैदान पर भिड़ते देखना चाहते हैं।