logo

स्थायी नियुक्ति को छोड़ आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों की 8 मांग होगी पूरी

14497news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य भर से पहुंचे सहायक पुलिस कर्मी धरने पर हैं। उनके आंदोलन को महीने भर से अधिक हो गए। आज सहायक पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाले थे लेकिन उससे पहले उन्हें अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए बुला लिया गया। सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक एसएसपी कार्यालय में हुई। जिसमें एडिशनल होम सेक्रेटरी ए. डोडे, आईजी अखिलेश झा, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिटी एसपी सौरभ मौजूद रहे। 

 

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्थायी नियुक्ति को छोड़ आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों की 8 मांग पूरी की जाएगी। सहमति बनी है कि इसके लिए उच्च स्तरीय समिति बनेगी। दो माह के अंदर समिति गम्भीरता पूर्वक इस पर रिपोर्ट देगी। मांगों को पूरा करने के लिए यथोचित निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद प्रक्रिया के तहत इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।  सहायक पुलिस कर्मियों से कहा गया कि वे आदोलन खत्म् कर दें। हर जिले में आंदोलनकारियों को यह निर्देश दे दें। आंदोलन समाप्त करने पर लिखित सहमति बनी है।