logo

देश में पहली फरवरी से खुलेंगे सिनेमाघर और स्विमिंग पूल, झारखंड ने नहीं लिया अब तक निर्णय

4553news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, रांची: 
करीब एक साल बाद ज़िन्दगी वापस ट्रैक पर आने लगी है। देश में कोरोना महामारी काे लेकर लगाई गई पांबिदयाें में ढील के तहत नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैंं। इसमें स्विमिंग पूल काे अब सभी के लिए और सिनेमाघराें काे पूरी दर्शक संख्या के साथ खाेलने की अनुमति दी गई है। अभी तक स्विमिंग पूल सिर्फ खिलाड़ियाें के लिए और सिनेमाघराें काे 50% दर्शक संख्या के साथ ही खाेलने की अनुमति है। हालांकि झारखंड सरकार ने अब तक सिनेमाघर खोलने का फैसला नहीं लिया है। अनलाॅक के नए दिशा-निर्देश एक फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए जारी किए गए हैं।

सरकार की ओर से एसओपी जारी की जाएगी
दिशा-निर्देशों के मुताबिक सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक इजाजत दी जाएगी। स्विमिंग पूल को लेकर खेल मंत्रालय और सिनेमाघराें काे लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से एसओपी जारी की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलाॅक के दिशा-निर्देश में कहा गया है कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को काेराेना संक्रमण राेकने के लिए नियमाें और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू करना जरूरी है।