logo

चावल की लूट मामले में तीन और अपराधी धराए

9706news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची जिला के  लापुंग थाना के सरसा जंगल से पिछले दिनों ट्रक से हुई चावल की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना के दिन जिस हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की गयी थी, उस हथियार को भी लापुंग पुलिस ने बरामद कर लिया है।

बैलून फोड़ने वाले बंदूक दिखाकर कर लिया लूट
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि इस घटना में उपयोग कि गई दोनो बंदूक नकली थी। इस बंदूक से बैलून फोडने का काम होता है।  गिरफ्तार अपराधियों में विश्वनाथ भगत, भरत लोहरा उर्फ अर्जुन लोहरा और धरम उरांव शामिल हैं। इनके पास से दो नकली पिस्टल और लूटा गया पांच बोरा चावल बरामद किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी ने बताया कि 3 जून को ककरिया मार्ग पर सरसा जंगल के पास सात अपराधियों ने ट्रक चालक सुरेश कुमार बाउरी और खलासी चिंटू सिंह को हथियार का भय दिखा कर चालक का मोबाइल छीन लिया तथा ट्रक में लोड 70 बोरा चावल अपने साथ लाये उजला रंग के बोलेरो में लोड कर नवाटोली की तरफ भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही 60 बोरा चावल और बोलेरो पिकअप वैन बरामद किया था।