logo

संताल की सड़कें होंगी चकाचक,1500 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प

14851news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड के 20 सड़क योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। जिसमें तकरीबन 1500 करोड़ jरुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। राज्य में इस साल 88 सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति अबतक मिली चुकी है। पथ निर्माण विभाग ने इंटरनेशनल जेएससीए स्टेडियम धर्वा स्थित सड़कों को दुरुस्त करने का भी निर्णय लिया है। स्टेडियम के नॉर्थ, साउथ और वेस्ट गेट और जगन्नाथ मैदान से धुर्वा गोल चक्कर तक सड़कों की क्वालिटी में सुधार किया जाएगा। वहीं धुर्वा गोलचक्कर से वीर कुंवर सिंह चौक तथा ज्युडिशयल एकेडमी तक की सड़कों को बेहतर करने का निर्णय लिया गया है। इन सभी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। करीब 10 हजार करोड़ की लागत से इसका निर्माण कराया जाएगा। 

 

इन योजनाओं को मिली स्वीकृति
पथ निर्माण विभाग ने साहिबगंज के बोरियो- राजमहल पथ। रेहला- गढ़वा-रंका- गोतरमाना पथ
मझिगांव-सुंडीपुर पथ , रांची से दसमाइल- चुकरू कुजुराम पथ , दुमका का रामगढ़- हंसडीहा पथ
और मझगांव- जैतगढ़- नोवामुंडी पथ को अपनी स्वीकृति दी है।