द फॉलोअप टीम, पलामूः
जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव में होली की खुशियां मातम में तब बदल गयी जब दो मजदूर भाइयों का घर जलकर खाक हो गया। आग से दोनों मजदूर भाइयों की लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार व्यास राम और कमलेश राम के घर में होली की शाम अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे फैलती गई और पूरे घर को अपनी जद में ले लिया। घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर रामगढ़ के थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय घटनास्थल पर कैंप कर खुद चापानल से पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे।
बिजली विभाग के गोदाम में भी भीषण लगी आग
इस दुखद घटना के साथ ही एक अन्य घटना में बिजली विभाग के गोदाम में लगी आग से लाखों की संपत्ति जल कर ख़ाक हो गई। पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर के सुदना के इलाके में बिजली विभाग के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस अगलगी में विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आप के कारणों का पता नहीं चल पाया है। करीब एक वर्ष पहले गोदाम में आग लगी थी उस दौरान भी लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी।