द फॉलोअप टीम, लखनऊ:
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने एक नोटिस जारी कर कहा, ''सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) (मुख्य) परीक्षा 2021 जो दिनांक 28.01.2022 से दिनांक 31.01.2022 तक सम्पन्न होनी थी, के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कोविड/ओमिक्रॉन महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उक्त लिखित परीक्षा आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई है, जो अब दिनांक 23.03.2022 से 27.03.2022 तक आयोजित की जाएगी।
JPSC ने नहीं की है परीक्षा स्थगित
वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं से लेकर 10 वीं तक परीक्षा 28 जनवरी से ही होगी। सोमवार को JPSC ने परीक्षा को लेकर नोटिस जारी करते हुए बताया था कि मुख्य परीक्षा अपने निर्धारित तिथि को यानी 28 जनवरी से 30 जनवरी तक होगी।
झारखंड हाईकोर्ट से 25 जनवरी को आना है फैसला
बता दें कि JPSC मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई थी। याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 25 जनवरी का दिन मुकर्रर किया है। अब सबकी निगाहें 25 जनवरी पर टिकी है।