logo

नौकरी : UPSSSC में 2504 आईटीआई इंस्ट्रक्टर की होगी भर्ती, आज से करें आवेदन

572c04f3-a8fc-47f2-86a4-3ba17f83ffc0.jpg

द फॉलोअप टीम, लखनऊः 
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती 2022 के लिए आज 18 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो  गयी है। इसके तहत 2504 आईटीआई इंस्ट्रक्टर की भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2022 है। UPSSSC आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो यूपी पीईटी 2021 में शामिल रहे होंगे। 


 

आईटीआई इंस्ट्रक्टर की सैलरी
आवेदन करने के लिए UPSSSC की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाकर अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करना होगा इसके बाद आपका डिटेल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इसके बाद अपनी एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन भरकर वेरीफिकेशन को एंटर करें। एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन के बाद अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।डिक्लेरेशन पर टिक करने के बाद फीस का पेमेंट करें। फिर प्रिंट आउट निकाल लें। यूपी में आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को 35,400- 1,12,400 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।