logo

खुशखबरी:  Medical Officer cum Professor के लिए झारखंड में वैकेंसी

16878news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

स्वास्थ्य सेवा में रुचि रखने वालों के लिए अच्‍छी खबर साल के पहले सप्‍ताह झारखंड सरकार ने दी है। झारखंड लोकसेवा आयोग ने Medical Officer cum Professor के 66, Assistant Medical Officer cum Professor के 70 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। प्राध्यापक के लिए 21 जबकि सह प्राध्यापक के 14 पद अनारक्षित है। इच्छुक उम्मीदवारआयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 11 जनवरी से 9 फरवरी तक कर सकते हैंं। परीक्षा शुल्क का भुगतान 10 फरवरी तक करना होगा। आवेदन की हार्ड कॉपी 18 फरवरी तक जमा किए जा सकेंगे।

 

नियुक्‍ति हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, पलामू मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, दुमका फूलो जानो मेडिकल कॉलेज, धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में संविदा आधार पर की जायेगी। नियुक्ति 2 साल के लिए की जाएगी। सेवा की समीक्षा के बाद और अगले दो सालों तक सेवा विस्तार दिया जा सकता है।