logo

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद की 43 सीटों पर मतदान शुरु, सुरक्षा चाक-चौबंद

2879news.jpg
द फाॅलोअप टीम, श्रीनगर 
नवगठित केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है। इस मतदान को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। आज जम्मू संभाग के 18 और कश्मीर संभाग में 25 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहा हैं। 

आठ चरणों में संपन्न होंगे चुनाव 
स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह चुनाव आठ चरणों में संपन्न होगें। पहले चरण के चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 

पहला चरण आज और अंतिम चरण 19 दिसंबर को 
पहले फेज की वोटिंग 28 नवंबर यानी आज है, जबकि अंतिम चरण का चुनाव 19 दिसंबर को कराया जाएगा। बता दें कि इस दौरान 20 जिलों के लिए डिस्ट्रिक डेवेल्पमेंट काउंसिल चुनी जाएंगी और इन जिलों में जहां-जहां पंचायत के सरपंच की वैकेंसीज हैं और पंच कांस्टिट्यूशंस की वैकेंसीज हैं, उनके लिए भी चुनाव होंगे। 

कश्मीरी विस्थापितों के लिए विशेष मतदान केंद्र
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जम्मू और कश्मीर में 2,644 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। राज्य निर्वाचर आयोग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि जम्मू और उधमपुर में कश्मीरी विस्थापितों के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।