logo

अंजुमन चुनाव: पहली बार चार दिनों तक होगी वोटिंग, जानिये तारीख़ 

14630news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

मुसलमानों का प्रमुख प्रतिनिधि संगठन अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव इस बार चार दिनों तक होगा। ऐसा कोविड गाइड लाइन के सबब होने जा रहा है। बता दें कि देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने नजरबंदी के दिनों में रांची में इसकी स्थापना की थी। यह भी बता देना जरूरी है कि रांची डीसी से मिलकर कुछ दिनों पहले फर्जी वोटर बनाए जाने का आरोप लगाया गया था। डीसी ने जांच के लिए दो सरकारी पदाधिकारी को जिम्मा सौंपा है। अभी इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इस बीच चुनाव कन्वीनर डॉ सैयद इकबाल हुसैन ने चुनाव की घोषणा कर दी है।

 

आज एमजी रोड स्थित अंजुमन कार्यालय में बाकायदा प्रेस के बीच इसका एलान किया गया। इस बार चार दिनों 21-24 नवंबर तक वोटिंग होगी। संभवत: अंजुमन चुनाव के इतिहास में यह पहला मौका होगा कि वोटर चार दिनों तक मतदान करेंगे। दरअसल कोरोना को लेकर चुनाव कमेटी ने ऐसा निर्णय लिया है।वोटिंग और उसकी गिनती  मदरसा इस्लामिया भवन (मौलाना आज़ाद कॉलेज) में होगी। मौके पर  चुनाव कन्वीनर के अलावा चुनाव कमेटी के मेराज, डॉ. ओबैदुल्लाह कासमी, डॉ. सलमान कासमी, मौलाना शफीक अलियावी, मौलाना तौफीक अहमद कादरी और मुफ्ती तल्हा नदवी मौजूद थे।


 

1843 वोटर करेंगे फैसला

वोटर लिस्ट में इस बार 1843 वोटरों के नाम शामिल हैं। हर दिन करीब 500 वोटर वोट करेंगे। सजायाफ्ता कोई भी व्यक्ति अंजुमन इस्लामिया का चुनाव नहीं लड़ सकते। अंजुमन इस्लामिया के अंतर्गत आने वाले किसी भी परिसर यानी अंजुमन प्लाजा, अंजुमन अस्पताल रातू रोड कब्रिस्तान आजाद हाई स्कूल और अन्य सभी परिसर में आचार संहिता लागू होने के कारण उसका इस्तेमाल पूर्व की कमेटी भी नहीं कर सकेगी।

 

 

चुनाव आचार संहिता लागू

चुनाव कन्वीनर के बकौल अब अंजुमन इस्लामिया में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन 7 नवंबर से 9 नवंबर शाम 4 बजे तक  प्रत्याशी कर सकेंगे। 10 नवंबर को स्क्रूटनी की जाएगी जबकि 11 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 12 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 20 नवंबर की शाम 7:00 बजे तक प्रचार-प्रसार खत्म हो जाएगा।