logo

स्पेशल चार्टेड प्लेन से महिला और पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना

9354news.jpg
द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली :
भारत की पुरुष टीम और महिला टीम गुरुवार सुबह को चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गयीं। विराट कोहली(Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम को 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन(southampton) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल(world test championship final) में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद पुरुष टीम को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भी खेलना है। भारतीय पुरुष टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(Men's Team World Test Championship) के फाइनल के बाद इंग्लैंड में ही रुक कर सीरीज की तैयारी करेगी। वहीं महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से एकमात्र टेस्ट और 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज(T20 series) खेलनी है। खिलाड़ियों को अपने साथ परिवार ले जाने की भी इजाजत बीसीसीआई(BCCI) ने दी है।

दोनों टीमें एक साथ साउथैंप्टन में एक ही होटल में रुकेंगी
जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड(New Zealand) और टीम इंडिया के लिए साउथैंप्टन में एक ही होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है। 18 से 22 जून के बीच फाइनल मैच होगा। वहीं, बारिश से किसी परेशानी की वजह से 5 दिन का खेल बाधित होने पर 23 जून को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। होटल में भी वे कमरे से सिर्फ वर्क आउट के लिए निकल सकेंगे। 10 दिन का क्वारैंटाइन(quarantine) 12 जून को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद विराट की टीम फुल ट्रेनिंग कर सकती है। हालांकि, इसके लिए टीम को फाइनल से पहले सिर्फ 5 दिन ही मिलेंगे।