द फॉलोअप टीम, देवघर:
देवघर के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलौना निर्माण के काम को विकसित करने की बात का असर दिखना शुरू कर दिया है। महिलाएं घरों में खिलौने बनाकर अपने पैरों पर खड़ी हो रहीं हैं। प्रशिक्षण लेकर घर में ही टेडी बियर, गुड़िया और कई बेहतरीन खिलौने का निर्माण कर रहीं है। इससे उन्हें रोजाना 500-600 रुपये की आमदनी हो रही है।
झारखंड आजीविका मिशन खिलौने को पंहुचा रहा बाजार तक
गांव में निर्मित खिलौनों को बाजार में बेचना एक बड़ी समस्या है। लेकिन झारखंड आजीविका मिशन इन महिलाओं की मदद कर रहा है। इनकी तरफ से इन्हें पूरी मदद की जा रही है। इनके सहयोग से खिलौने और दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे हैं। मोहनपुर क्लस्टर की 12 दीदी हर दिन 20 से 25 खिलौने बनाकर 500 से 600 रुपये घर बैठे कमा रहीं हैं और घर बैठे ही आत्मनिर्भर बन रहीं है।
ये भी पढ़ें.....
क्या कहती है महिलाएं
महिलाएं कहतीं है कि पहले उनके पास कोई काम नहीं था लेकिन खिलौनों का यह कारोबार से अब वें धीरे-धीरे आत्मनिर्भर बन रहीं है। जिसे बेचने पर अच्छी कमाई हो रही है। आत्मतनिर्भर भारत की ओर एक कदम बढ़ातीं इन महिलाओं को लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहित करने की जरूरत है।