logo

नुस्खा : घर में सुख-शांति चाहिए तो इन उपायों का करें इस्तेमाल 

4f2b29da-6db9-44d2-8761-1aee1c8ae106.jpg

रांचीः

हर किसी की दिली तमन्ना होती है कि उसे अपनी लाइफ में हर वो चीज मिल जाए, जिसकी उसे चाह होती है। वहीं लोग चाहते हैं कि उनके घर परिवार और जीवन में हर पल खुशहाली एवं सुख-शांति बनी रहे। लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं हो पाता है। 

 

बता दें कि किसी के भी जीवन में हर पल सुख और शांति का बना होना जरुरी नहीं है। अपने जीवन को खुशहाल बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जो काफी प्रभावशाली हैं। जिसके उपयोग से आप अपने उन सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। 


उपाय 
1. सबसे पहले सुबह जब भी आप घर से कहीं के लिए निकलते हैं तो अपने माथे पर चन्दन या सुगंधित अष्टगंध का तिलक जरूर लगाएं। 
2.  साथ ही घर से निकलने के दौरान आप अपने साथ एक ताजी रोटी में थोड़ा गुड़ ले कर, रास्ते में जहां कहीं भी गाय माता दिखे वह रोटी उसे खिला दें। 
3. मछलियों की आटे की गोली बनाकर घर के छोटे बच्चों से खिलाएं।
4. शुद्ध कस्तूरी को पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें।
5. घर परिवार में सुख-शांति व खुशहाली की कामना से लक्ष्मी मंदिर में चंदन या मोगरे का इत्र दान करें।
6. जब भी मौका व समय मिले तो महिने में एक बार पूर्णिमा तिथि को घर में सत्यनारायण की कथा का पाठ स्वयं या किसी पंडित से अवश्य करायें।