logo

धौनी के बाद अब बिजनेस के फील्ड में सौरभ गांगुली, प बंगाल में खोलेंगे स्टील कारखाना

7766661.jpeg

कोलकाता
 झारखंड, रांची के महेंद्र सिंह धौनी के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके सौरव गांगुली भी बिजनेस के फील्ड में करिश्मा दिखायेंगे। गांगुली पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, शालबनी में स्टील कारखाने की शुरुआत करेंगे। इस बाबत गांगुली ने बताया कि कारखाने का काम पांच-छह महीने में पूरा हो जायेगा। गांगुली ने कारखाने के बारे में खुद से जानकारी दी है। गांगुली ने इस संबंध में कहा, "मैं इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करना चाहता हूं क्योंकि हम बंगाल में तीसरा स्टील प्लांट शुरू करने जा रहे हैं। कई लोगों का ऐसा मानना है कि मैंने केवल स्पोर्ट खेला है। लेकिन हमने 2007 में एक छोटे से स्टील प्लांट की शुरुआत की थी और पांच-छह महीने में हम अपना नए स्टील प्लांट का निर्माण शुरू करेंगे" दरअसल, मैड्रिड में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान गांगुली ने जानकारी दी थी कि वह अगले एक साल में आधुनिक स्टील प्लांट का निर्माण पूरा कर लेंगे। कहा कि अपने निजी अनुभव से मैं कहा सकता हूं कि पूरे प्रोसेस में चार से पांच महीने का समय लगेगा।