द फॉलोअप डेस्क
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता। इसके एक दिन बाद ही जडेजा ने इस फॉर्मेट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। जडेजा ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा की है। बता दें कि जडेजा ने 2009 में टी 20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है और 2024 में उन्होंने अलविदा कहा है। गौरतलब है कि टीम के दो अन्य दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा फाइनल जीतने के कुछ देर बाद ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।
हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया
जडेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि “कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं। गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।